शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत बनेड़ा से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत बनेड़ा से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूने
X

शाहपुरा, पेसवानी शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान के निर्देशन में जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी डी मीणा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा हरिओम मिष्ठान और नमकीन भंडार का निरीक्षण कर रसमलाई तथा केसर बाटी के नमूने जांच हेतु लिए गए । मौके पर लगभग 80 किलोग्राम दुषित चासनी मिली , जिसे मौके पर नष्ट करवाया गया तथा विक्रेता को साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी डी मीणा ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई निरंतर की जा रही है, मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल में प्रेमचंद शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सहायक गोपाल लाल शर्मा मौजूद रहे।

Next Story