चांदनी चौक में ब्रिटिश हुकूमत को हिलाने वाले थे वीरवर जोरावर सिंह - कुमावत

चांदनी चौक में ब्रिटिश हुकूमत को हिलाने वाले थे वीरवर जोरावर सिंह - कुमावत
X

शाहपुरा पेसवानी । शाहपुरा के महान स्वतंत्रता सेनानी ठा. जोरावरसिंह बारहठ की पुण्यतिथि पर अमर शहीद कुंवर प्रताप सिंह बारहठ सेवा संस्थान के सदस्यों ने त्रिमूर्ति स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की । संस्थान के प्रचार प्रमुख बसंत कुमार वैष्णव ने बताया कि 17अक्टूबर को जोरावर सिंह बारहठ की पुण्यतिथि पर संस्थान के सदस्यों ने त्रिमूर्ति बारहठ स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने वीरवर जोरावर सिंह बारहठ के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा है जोरावर सिंह बारहठ शाहपुरा की धरती का वह क्रांतिकारी था जिसने चांदनी चौक में लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंक कर पूरी ब्रिटिश हुकूमत को हिला दिया । ब्रिटिश हुकूमत उन्हें लार्ड हार्डिंग पर चांदनी चौक में बम फैंकने के मुख्य आरोपी के रूप में तलाशती रही लेकिन वे मध्य प्रदेश के एकलगढ़ क्षेत्र में बाबा अमर दास बैरागी के नाम से निरंतर अपनी गतिविधियां संचालित करते रहे और जीवन पर्यंत ब्रिटिश हुकूमत उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई । वे स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी केसरीसिंह बारहठ (देव खेड़ा) के छोटे भाई थे। इस अवसर पर संस्थान के कार्यालय प्रमुख सुरेश चंद्र घुसर, पुष्पेंद्र कोली, लादु लाल खटीक, श्याम गुर्जर, राजेंद्र कुमार खटीक, सुरेंद्र वैष्णव, हंसराज चौधरी, सोनू घुसर, उत्तम राम, नवीन मराठा, हितांशु के माण्डेला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Next Story