किसान चौपाल का आयोजन , डीएपी की जगह करे एसएसपी का उपयोग

किसान चौपाल का आयोजन , डीएपी की जगह करे एसएसपी का उपयोग
X



शक्करगढ़ किसानों के बीच कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए गुरुवार को आत्मा द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया किसान चौपाल के माध्यम से विभाग की योजनाओं के अलावा फसल अवशेष प्रबंधन, स्वायल हेल्थ कार्ड की महत्ता व अन्य तकनीकी जानकारी से भी किसानो को अवगत कराया गया

कृषि प्रवेक्षक संगीता मीना ने बताया कि किसानों को कृषि विभाग के तहत आने वाली सभी विभागों की और उन विभागों द्वारा कौन-कौन सी योजना चलाई जा रही है इसकी जानकारी किसानों को नहीं है। जिसके कारण ज्यादातर किसान सिर्फ कृषि विभाग और उद्यान विभाग के योजनाओं के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते रह जाते हैं। जबकि अन्य विभाग पौधा संरक्षण, मिट्टी जांच, भूमि संरक्षण से भी किसानों को कई प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं। जबकि कृषि के लिए सबसे पहले मिट्टी जांच जरूरी है चौपाल का मुख्य उद्देश्य किसानों को चौपाल के माध्यम से बताया गया कि डीएपी खाद की जगह एसएसपी का उपयोग करे चौपाल में ग्रामीण इस दौरान रामघनी गुर्जर , रचना सालवी , सुनीता सालवी ,रमेश मीना , राजेंद्र कंजर , सहित महिला पुरुष मोजूद रहे

Next Story