ग्रामीण क्षेत्र के दुग्ध पालकों का विदेश दौरा हो इसके लिए करेंगे प्रयास : शर्मा

ग्रामीण क्षेत्र के दुग्ध पालकों का विदेश दौरा हो इसके लिए करेंगे प्रयास : शर्मा
X


शक्करगढ़

बाकरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड पर रविवार को 1 लाख 40 हजार रुपए की दर अंतर राशि का वितरण 150 दुग्ध दाताओं को किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान पति किशोर शर्मा थे शर्मा ने कहा कि जिले के अन्तिम छोर पर बसे पशु पालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए विदेश में जाकर नई तकनीकी का अनुसरण कर सके इसके लिए डेयरी प्रबंधन मिलकर प्रयास करेंगे किसान एवं पशु पालकों को रासायनिक कीट नाशक एवं दवाइयों का उपयोग कम कर प्रकृति से निर्मित खाद्य सामग्री का उपयोग करना चाहिए गो माता का तिरस्कार समाप्त कर हर घर में देशी गाय के साथ अधिक से अधिक जानवर पालने चाहिए साथ ही ग्रामीणों की मांग पर डेयरी के लिए बरामदे सहित 30 लाख रुपए के नवीन कार्यों की घोषणा कर ग्रामीणों को विश्वाश दिलाया कि ये सिर्फ जुटी घोषणा नहीं हे ग्रामीण मिलकर काम की लिस्ट दे एक सप्ताह में कार्य स्वीकृत हो जायेंगे उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि विधायक एवं प्रधान की जोड़ी को सिर्फ चार महीने हुए जिनमें अब तक ग्राम पंचायत के विकास के लिए 40 लाख रुपए स्वीकृत हुए 30 लाख की ओर घोषणा की दर अंतर राशि के साथ पशु पालकों को स्टील के बर्तन उपहार स्वरूप दिए गए कार्यक्रम का संचालन आशीष राज बादल ने किया इस दौरान डेयरी क्षेत्रीय अधिकारी कांता चौधरी ,डेयरी सुपरवाइजर शैतान सिंह मीना ,जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना , डेयरी अध्यक्ष प्रेम शंकर मीना , सचिव मांगीलाल पाराशर , कैलाश तेली , बलबीर सिंह राजपूत नंद सिंह राजपूत सहित ग्रामीण उपस्थित रहे

One attachment

• Scanned by Gmail

Next Story