क्रिकेट प्रतियोगिता में आंगूचा टीम विजेता तथा नई अरवड़ टीम उपविजेता रही

X
By - vijay |6 Nov 2024 5:52 PM IST
धनोप।राजेश शर्मा
देव क्रिकेट क्लब नई अरवड़ द्वारा शनि महाराज चौराया, जीएसएस के सामने गाँव नई अरवड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता चली जिसका समापन मंगलवार शाम को हुआ। नई अरवड़ निवासी राहुल कीर ने बताया कि फाइनल मुकाबला नई अरवड़ टीम व आंगूचा टीम के मध्य हुआ जिसमें आंगूचा टीम 25 रन से विजेता रही व नई अरवड़ टीम उपविजेता रहीं। अरवड़ सरपंच प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर ने प्रतियोगिता में विजेता टीम आंगूचा को 15 हजार व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम नई अरवड़ को 7 हजार 500 रुपए व ट्रॉफी का उपहार दिया गया। आयोजन कर्ता सुरेश गोस्वामी ने बताया कि क्रीडा स्पर्धा में समस्त ग्रामवासी अरवड़, सरपंच प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर, हेमराज गुर्जर सरदारपुरा, विनोद सेन, धनराज गोस्वामी, प्रधान जाट, गौरव कुमावत आदि का सहयोग रहेगा।
Next Story
