पुष्कर अंतरराष्ट्रीय मेले की मूंछ प्रतियोगिता में पार्षद और मिस्टर बियर्ड मेन डॉ. इशाक खान आए द्वितीय

पुष्कर अंतरराष्ट्रीय मेले की मूंछ प्रतियोगिता में पार्षद और मिस्टर बियर्ड मेन डॉ. इशाक खान आए द्वितीय
X

शाहपुरा पेसवानी पुष्कर अंतरराष्ट्रीय मेले के पांचवें दिन आयोजित मूंछ प्रतियोगिता में शाहपुरा के पार्षद और मिस्टर बियर्ड मेन के नाम से मशहूर डॉक्टर इशाक खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।शाहपुरा के ही एडवोकेट दीपक पारीक ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर सराहनीय प्रदर्शन किया।

डॉ इशाक खान ने बताया कि आज हुई इस प्रतियोगिता में 28 देशी विदेशी प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें संपूर्ण राजस्थान के प्रतिभागीयो के साथ साथ कुछ विदेशी सैलानी भी थे ।

मूंछ प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियो में बहुत ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें पाली के राम सिंह प्रथम, शाहपुरा के इशाक खान द्वितीय और जोधपुर के हिमांशु कुमार तृतीय स्थान पर रहे ।

मूंछ प्रतियोगिता में प्रथम बार भाग ले रहे दीपक पारीक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेना दाढ़ी और मूंछ के शौकीन लोगों का सपना रहता है जिस तरह से विदेशी सैलानियों का राजस्थान की कला और संस्कृति के प्रति जो आकर्षण रहता है वह यहां पर साफ देखने को मिलता है साथ ही दाढ़ी और मूंछ के पर्याय बन चुके मिस्टर बियर्ड मेन इशाक खान के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेना बहुत ही गर्व की बात है

आपको बता दें कि इशाक खान इससे पहले भी कई प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की मूंछ प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं जिसमें मिस्टर बियर्ड राजस्थान, मिस्टर ट्रेडिशनल राजस्थान, मिस्टर लांगेस्ट बियर्ड, मूंछ श्री शाहपुरा, मूंछ श्री भीलवाड़ा और नेशनल फंकी बियर्ड चैंपियन आदि प्रमुख है खान का कहना है कि अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूंछ प्रतियोगिता में देश का नाम रोशन करना चाहते हैं खान के मूंछ प्रतियोगिता में द्वितीय आने पर परिवार वालों एवं शहर वालों में खुशी की लहर है। इस मौके पर उनके साथ रेहान खान मौजूद रहे।

Next Story