पारोली व्यापार मंडल के लढ़ा अध्यक्ष निर्वाचित, पूर्णिमा को बाजार बंद रखने का निर्णय ।
पारोली। बस स्टैंड बालाजी मंदिर परिसर में पारोली व्यापार मंडल की बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से
अध्यक्ष पद पर राज कुमार लढ़ा,
उपाध्यक्ष आयुष संचेती,
सचिव यज्ञ प्रकाश काबरा ,
मंत्री सोहन कीर को मनोनीत किया गया।
वहीं बालमुकुंद लढ़ा ,अनुपम बाहेती, नवरत्न सेठी मुकेश गुग़लिया ,अशोक गोधा को कार्य करने सदस्य मनोनीत किया गया।
बैठक में मौजूद सदस्यों ने सर्व समिति से प्रत्येक माह की पूर्णिमा को व्यापार मंडल काअवकाश रखने का निर्णय लिया गया।
Next Story