विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास सोमवार को
शक्करगढ़ . जहाज़पुर विधायक गोपीचंद मीणा सोमवार को शक्करगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे जहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे निजी सहायक सुरेश कुमार ने बताया कि विधायक मीणा 18 नवम्बर 2024 को प्रात 10 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शक़्करगढ़ मे डीएमएफटी मद से निर्मित टिन शेड लोकार्पण,प्रात 11 बजे महिला दुग्ध सहकारी समिति लिमिटेड तलोदा मे मूल्य दर अंतर राशि वितरण सामारोह मे भाग लेंगे l इसके बाद तलोदा मे बालाजी के स्थान पर छायाग्रह का शिलान्यास, देवनारायण व भेरू जी के स्थान पर चारदिवारी का लोकार्पण, नवरतन सागर बांध कि मरम्मत व नहर निर्माण कार्य का लोकार्पण व भीम का खेड़ा मे सीसी रोड़ निर्माण कार्य का लोकार्पण करेंगे साथ ही क्षेत्र में जन सुनवाई करेंगे
Next Story