पो की सफाई की

By - राजकुमार माली |17 Nov 2024 9:02 PM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) अपना संस्थान द्वारा पर्यावरण गतिविधि सेवा श्रम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने बताया की रविवार को सेवा श्रम कार्यक्रम के तहत बनेड़ा शाहपुरा मार्ग पर पुलिस थाने के पास कोऑपरेटिव बैंक बनेड़ा के बाहर स्थित पशुओं के पानी पीने की पो की सफाई का कार्य किया गया ।
Next Story
