पंचायत समिति सभागार में मेट प्रशिक्षण संपन्न
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जयपुर महात्मा गांधी नरेगा (अनुभाग-3) शासन सचिवालय, जयपुर दिनांक 25.10.2024 के निर्देशानुसार नरेगा कार्यों के सफल क्रियान्यवन एवं नियोजित मेटों की दक्षता एवं कुशलता में वृद्धि हेतु ब्लॉक बनेड़ा की समस्त ग्राम पंचायतों से मेटो के प्रशिक्षण के लिए मेट प्रशिक्षण कलेण्डर जारी किया गया, जिसमें महिला एवं पुरुष मेटों को प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया। दिनांक 19.11.2024 से 22.11.2024 तक मेट प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया। इसी क्रम में दिनांक 22/11/24 को ग्राम पंचायत रुपाहेली खुर्द. डाबला, बैरा, राक्षी, बनेड़ा, घरटा, खेडलिया ग्राम पंचायतो के कुल 72 मेटों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया। जिनमें महिला 47 पुरुष 25 संभागियो ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, एमआईएस मेनेजर इस्लाम मोहम्मद, कनिष्ठ तकनीकी सहायक राकेश सेनी, गौतम चन्द साधु एवं किरोडी लाल मीणा एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारीगण, कनिष्ठ सहायको की उपस्थिति में पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। विकास अधिकारी बनेड़ा एवं सहायक अभियन्ता के द्वारा नरेगा मेट निर्देशिकानुसार नरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण उपरान्त उपस्थित सभी मेटो की परीक्षा का आयोजन किया एवं सभी उत्तीर्ण मेटो को विकास अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए।