बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

X
By - bhilwara halchal |29 Nov 2024 5:39 PM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) पीएमश्री अक्षय स्मारक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनेड़ा में नागरिकता कौशल संवैधानिक मूल्य एवं भारत की जानकारी के अंतर्गत नागरिक साक्षरता सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय गतिविधि के तहत सत्र 2024-25 के लिए बाल संसद का गठन किया गया।प्रधानमंत्री पद के लिए मतदान का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने मतदान अधिकारी की भूमिका का निर्वहन किया और मतदान से लेकर गणना तक संपूर्ण प्रक्रिया का अनुभव लिया। बाल संसद की कार्यकारिणी को कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहम्मद इमरान अंसारी ने शपथ दिलवाई। जिसमें प्रधानमंत्री पद की शपथ सुमित बारी ने ली। संचालन वाइस प्रिंसिपल मनभर परिहार ने किया। इस दौरान बसंत सामरिया, बसंती वैष्णव सहित विद्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
Next Story
