छात्र छात्राएं कीचड़ में निकलने को मजबूर सरपंच,सचिव की मनमानी से हालत खराब

छात्र छात्राएं कीचड़ में निकलने को मजबूर सरपंच,सचिव की मनमानी से हालत  खराब
X


शाहपुरा (भैरू लाल लक्षकार )जिले की बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के खेड़लिया ग्राम पंचायत के ग्राम कालसांस में सड़क व नाली नहीं होने के कारण आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं, समाजसेवी नारायण लाल कटारिया ने बताया कि गांव की हालत बहुत खराब है कीचड़ से ग्रामीणों के साथ ही विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राएं भी परेशान हो रही हैं, कीचड़ से मच्छरों का का प्रकोप बड़ा है इस मामले की सरपंच और सचिव को जानकारी देने के बाद भी कार्य नहीं करवा रहे हैं, सरकारी पीडब्ल्यूडी की सेक्शन होने के बाद भी कार्य को नहीं करने दे रहे हैं। सरपंच सचिव दोनों की मिली भक्ति से यहां पर रोड और नाली का काम नहीं हो पा रहा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा सरकारी स्कूल से कोदूकोटा रोड सीदडीयास रोड तक सेक्शन है मगर सरपंच और सचिव दोनों कहते हैं की आबादी में नहीं बनाना है, इसलिए जनता आए दिन परेशान हो रही है आए दिन लोग कीचड़ में गिर रहे हैं।

Next Story