संस्कारवान शिविर में बालिकाओं को दिए रजिस्टर।
धनोप( राजेश शर्मा) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धनोप में संस्कार शिविर का आयोजन लायंस क्लब केकड़ी द्वारा किया गया। संस्कार शिविर के मुख्य अतिथि प्रांत पाल एम जे एफ लायन श्यामसुंदर मंत्री ने कहा कि भागवत गीता का अध्ययन हमें नियमित कर उसके भावार्थ पर हमें चलना चाहिए,जिससे तुम बालिकाएं सात पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर हमारी संस्कृति को जीवित रख सको। संभागीय अध्यक्ष लायन रमेश एच माहेश्वरी ने कहा कि 10 दिसंबर को गीता जयंती पर प्रश्नोत्तरी के प्रश्नों का प्रति उत्तर प्राप्त कर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओ का सम्मान किया जा सके। प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने कक्षा 12th की प्रतिभावान 40 बालिकाओं को रजिस्टर प्रदान कर कहां की जनरल नॉलेज के 10 प्रश्न प्रधानाचार्य द्वारा प्रार्थना सत्र में आपको लिखाए जाएंगे, उन्हें लिखकर कंपटीशन की तैयारी इन प्रश्नों से तैयार करें प्रांत पाल ने 35 छात्राओं को भागवत गीता की पुस्तके प्रदान की। शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य जितेंद्र उपाध्याय ने की। शिविर में लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष राकेश जैन, कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा,सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका उपस्थित थे। विद्यालय के समस्त शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थी। प्रधानाचार्य उपाध्याय ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्टॉफ के श्री चिरंजी लाल यादव,श्रवण लाल गुर्जर, प्रकाश चंद, सीताराम गर्ग,बंशीलाल रेगर, सुधीर कुमार, श्रीमती राधा बैरवा, ऊषा बैरवा व श्रीमती प्रीती राठौड़ उपस्थित रहे