पंजीयन के साथ ही ब्लॉक स्तरीय कला महोत्सव शुरू*

भगवानपुरा 9दिसंबर (कैलाश शर्मा ) मांडल मे ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सोमवार से ही पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल में आरम्भ हो गया है । आयोजन सचिव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मांडल राजाराम टांक ने बताया कि युवा महोत्सव में 15 से 29 वर्ष के युवा प्रतिभागी भाग लेंगे ! सांस्कृतिक प्रतियोगिता में- लोक नृत्य, लोक गायन, एकल गायन, एकल नृत्य ,लाइफ स्किल में -भाषण ,चित्रकला, कहानी लेखन, कविता, युवा कृति में -हस्तकला ,वस्त्र कला, कृषि, एवं लुप्त हो रही संस्कृति कलाओं में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, युवा अपना पंजीयन करवा कर टोकन (कोड नं )प्राप्त कर रहे है ! ब्लॉक पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगे जिला व राज्य स्तरपर भाग लेंगे l आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने व्यवस्था में लगे सभी कार्मिकों को आवश्यक निर्देश देकर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की निर्देश दिए हैं
