युवा महोत्सव में युवाओं ने दिखाया दमखम

युवा महोत्सव में युवाओं ने दिखाया दमखम
X

भगवानपुरा ( कैलाश शर्मा ) युवा पीढ़ी गुणवान बने, ताकि वह विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन कर सके, प्रथम आने वाले आगे जाएं, जहां कहीं भी कोई भी कार्यक्रम हो उसमे मांडल का नाम रोशन हो उक्त विचार सोमवार को राजस्थान युवा बोर्ड राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए मांडल उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने व्यक्त किये उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बालक बालिकाओं के लिए तो आगे बढ़ने के अनेक कार्यक्रम, क्रीडा प्रतियोगिता एवं अन्य तरह के कार्यक्रम होते हैं लेकिन जो विद्यालय में नहीं पढ़ते हैं उन युवाओं के लिए यह युवा महोत्सव अत्यंत प्रेरणादायक होता है इसलिए इसमें युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए l समारोह के मुख्य अतिथि घनश्याम माणमिया ने कहा की सभी विद्यार्थियों को अपनी-अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए माता-पिता की कई अपेक्षाएं होती हैं लेकिन रुचि के अनुसार आगे बढ़े तो निश्चित रूप से प्रगति करते हैं विपरीत परिस्थितियों आने पर भी रुचि के अनुसार कार्य होने पर वह निश्चित रूप से पूर्ण होता है l समारोह मे सर्व प्रथम मां सरस्वती के दीपक प्रज्ज्वलन कर समापन समारोह की शुरुआत की गई l छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा द्वारा स्वागत उद्बबोधन देते हुए अतिथियों का स्वागत किया गया l ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन सचिव मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजाराम टाक ने कहा कि राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 23 विधाओं में 15 से 29 आयु वर्ग के कुल 745 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया व 525 प्रतिभागी जिनमे 159 पुरुष व 136 महिला संभागीय ने अपनी प्रस्तुतियां दी l महत्वाकांक्षी योजना है एवं महोत्सव में 745 ऑनलाइन पंजीयन हुए जिसमें से 525 प्रतिभागियों ने भाग लिया उनमे 165 पुरुष एवं 360 महिला प्रतिभागी थे l प्रथम आने वाले सभी प्रतियोगी निश्चित रूप से राज्य स्तर पर जाकर मांडल का नाम रोशन करेंगे l कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री लालकृष्ण सेन ने राज्य सरकार की कई योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रतियोगी बालक बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस अवसर पर खंड संचालक लक्ष्मी लाल चौबे,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार मीणा,डॉ पदम पाराशर,पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण मंडोवरा, जितेन्द्र ओझा,गोपाल लाल गुर्जर,भाजपा नेता शिव शंकर भट्ट,प्रकाश माणमिया, लादु लाल पुरोहित, मूल सिंह गौड़ समेत कई उपस्थित थे l ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव के ब्लॉक समन्वयक सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए आभार प्रकट किया l मंचासीन अतिथियों द्वारा सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संचालन पंकज पवार ने किया l

Next Story