पनोतिया में बच्चों को पोलियो दवा पिलाई

पनोतिया में बच्चों को पोलियो दवा पिलाई
X

शाहपुरा पेसवानी भारत सरकार द्वारा ’दो बूंद जिंदगी की’ स्लोगन के साथ 8 से 10 दिसंबर तक चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत 8 दिसंबर को चिकित्सालय तथा 9 व 10 दिसंबर को मॉप अप डे के रूप में मनाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है l इसके तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाने का कार्य किया जा रहा है l

राज्यास चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ चेनाराम कुमावत के निर्देशन पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पनोतिया के शारीरिक शिक्षक ओम प्रकाश चौधरी द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रार्थना सभा में पोलियो बचाओ अभियान पर व्याख्यान देने के साथ ग्रामीण जनों को जागरूक करने के लिए पोलियो बचाओ रैली का आयोजन किया गया l रैली में विद्यार्थियों ने पोलियो से बचाव के "एक भी बच्चा छुटा, सुरक्षा चक्र टूटा" जैसे नारे लगाकर गांव में प्रचार किया l

मॉप अप डे पर ओम प्रकाश चौधरी द्वारा टीम के साथ रहकर दवा पिलाने का कार्य किया l टीम में एएनएम लीला शर्मा, आशा सहयोगिनी सुशीला शर्मा, माया कुमावत तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मणिप्रभा ने कार्य किया l

Next Story