पीएम-भी विधालय में एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सम्पन्न -
शक्करगढ़ पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा में एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ उक्त प्रशिक्षण में पीईओं परिक्षेत्र के विद्यालयों से कुल 48 सदस्यों ने भाग लिया प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए पीईईओ सोजी राम मीना ने बताया कि एसएमसी एसडीएमसी विधालय एवं समुदाय के बीच कड़ी के रूप में कार्य करती है सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने हेतु इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हे आयोजित किये जाते हे उपाचार्य धर्मचन्द्र मीणा ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए बताया कि विधाय के बेहत्तर संचालन में एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों की महत्ती भूमिका होती है।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में सामुदायिक गतिशीलता, नामांकन ठहराव एवं उपस्थिति, सामुदायिक एकता, विद्यार्थी सुरक्षा,बाल संरक्षण शिक्षा का अधिकार स्वच्छ विधालय पर आदि पर चर्चा की गई. दूसरे दिन मंगलवार को विधालय विकास योजना विद्यालय का भौतिक विकास एवं शैक्षिक विकास, जन सहयोग एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रशिक्षण के समापन सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण के सचिव दीपक कुमार ,रामराज नागर ,कैलाश चंद्र मीना , जगरूप गुर्जर, राजेश कुमार मीना ,रामदयाल यादव ,सांवरिया सालवी , घीसुलाल माली ,आशीष पारीक , रिषित महावर
एवं अन्य स्टाफ सहित एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों ने भाग लिया