बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए हनुमान जी महाराज को उन्नी चोला धारण कराया

X
By - vijay |11 Dec 2024 12:11 AM IST
बड़लियास ( रोशन वैष्णव) मेवाड़ का सुप्रसिद्ध स्थल चंवरा के बालाजी के बढ़ती सर्दी के प्रकोप देखते हुए आज मंगलवार के शुभ अवसर पर हनुमान जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना करके सर्दी का आकर्षक चोला चढ़ाया गया मंगलवार को लेकर के सुबह से ही भक्तों कि मंदिर में भीड़ लगी हुई है पुजारी सांवरमल वैष्णव ने दी जानकारी के अनुसार
Next Story
