बनेड़ा क्षेत्र में बुधवार को विद्युत आपूर्ति रहेगी बन्द

By - राजकुमार माली |24 Dec 2024 10:00 PM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड रायला के 132 केवी जीएसएस पर ट्रांसफार्मर के मरम्मत का कार्य होने के कारण बुधवार को बनेडा क्षेत्र, डाबला क्षेत्र, रायला क्षेत्र, जसवन्तपुरा जीएसएस से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडर्स एवं 33 केवी बाबा स्पीनर्स, एमीनेन्ट फीडर्स की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक तक बन्द रहेगी ।
Next Story
