मिनी जंबूरी का समापन समारोह संपन्न

मिनी जंबूरी का समापन समारोह संपन्न
X


शाहपुरा –भैरू लाल लक्षकार

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड की मिनी जंबूरी के 5 वें दिवस पर समापन समारोह रखा गया। स्काउट गाइड की सचिव उर्मिला पाराशर व जंबूरी प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि आज प्रातः काल ध्वजारोहण रामनिवास धाम निवास धाम रामद्वारा के कार्यवाहक भंडारी संत श्री जगवल्लभ राम जी के कर कमलों द्वारा किया गया। साथ ही समाज सेवी सूर्य प्रकाश बिङला, राकेश सोमाणी व नारायण सिंह थे। अजमेर मंडल प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि ध्वजारोहण के पश्चात समाजसेवी प्रतियोगिता , शिविर निरीक्षण , साहसिक गतिविधियों में महुआ खुर्द के राजेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में कारगिल युग में विजय पताखा का प्रदर्शन किया गया। समापन कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष व स्काउट गाइड के प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि ऐसी जंबूरी में विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनने और सेवा भाव जागृत करने का जंबूरी एक केंद्र है ऐसे शिविर में भाग लेने से राष्ट्र भक्तों का निर्माण होता है ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज गुर्जर ने मिनी जंबूरी को पहली बार देखने का हवाला देकर मेरा मन गदगद हो गया। मिनी जंबूरी में उपस्थित स्काउट गाइड का ऐतिहासिक अनुशासन देखकर स्काउट गाइड की प्रशंसा करते हुए हर प्रकार से सहयोग करने की कहा तथा विशिष्ट अतिथि शाहपुरा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र रेगर ने कहा कि मिनी जंबूरी में स्वयं स्काउट द्वारा जूता स्टैंड ,बर्तन कांच , कंघी ,अलमारी ,बिस्तर रखने का स्टैंड आदि बांस की लकड़ियों द्वारा स्वयं निर्मित कर घर बनाने की बहुत प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि प्रलेख लेखक समाज सेवी विनोद पाराशर, कैलाश सेन, भेरूलाल बेरवा ,चंद्र प्रकाश अमरवाल ,अविनाश शर्मा ,किशन चौधरी, नारायण गाडरी समाजसेवी उपस्थित थे। जिनका स्वागत स्काउट जिला सीओ विनोद घारू ,गाइड जिला सीओ अनीता तिवाड़ी ,सी.बी.ओ. द्वारका प्रसाद जोशी ,बालूलाल कालिया ,प्रेम शंकर जोशी ,राधेश्याम शर्मा ,सुरेश चंद्र शर्मा, गोपाल लाल टेलर,नोरतमल रेगर ,आयुष सैनी ,विष्णु दत्त शर्मा, राजेंद्र जैसवाल ,धर्मेंद्र वर्मा, दीपक कुमार शर्मा आदि जिला के स्काउट पदाधिकारी ने स्वागत किया । जंबूरी प्रभारी नवनीत सिंह राणावत का भी अतिथियों ने भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश चंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम के बाद रामनिवास धाम राम द्वारा में जिले के 1200 स्काउट गाइड को संत श्री वल्लभ राम जी ने प्रसाद पाने का आह्वान किया । 12 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण, पुरस्कार वितरण उसके बाद ध्वजावतरण के साथ ही जंबूरी का समापन किया जाएगा।

Next Story