पटवारियों के कार्य बहिष्कार पर जहाजपुर एसडीएम पर दबाव बनाने का जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप
जहाजपुर (मोहम्मद आजाद नेब) नौ सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से पटवारियों का कार्य बहिष्कार चल रहा है। इसी बीच पटवार संघ जिलाध्यक्ष ने जहाजपुर एसडीएम पर पटवारियों पर कार्य करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया।
पटवार संघ जिलाध्यक्ष सरिका यादव ने जहाजपुर एसडीएम राजकेश मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीएम ने हमारे कुछ साथियों को रात दस बजे तक रोक कर रखा जिसमें महिला पटवारी भी थी। जबकि पटवार संघ का कार्य बहिष्कार चल रहा है बावजूद इसके पटवारियों को देर रात तक रोका कर कार्य करवाया जा रहा था जिसके चलते आज समस्त जिला कार्यकारिणी जहाजपुर में चल रहे धरने में शामिल हुई है।
जहाजपुर पटवार संघ अध्यक्ष भंवर सिंह शेखावत ने बताया कि पटवार संघ की लम्बित मांगों जिनमें गिरदावरी एप में संशोधन, बजट 2023-24 घोषणा में 1035 नवीन पटवार मंडलों, भानोता कमेटी में वित्तीय स्वीकृति जारी करने, लम्बित डिपीसी एवं डैफर्ड व लिफाफा बंद प्रकरणों का निस्तारण, 752 नव सृजित भू अभिलेख पदों का निर्धारण, पटवार कार्यलय पर संसाधन एवं फर्नीचर की कमी, नायब तहसीलदार से तहसीलदार पदोन्नति का कोटा बढ़ाएं जाने, तहसीलदार पद पर मंत्रालय सा वर्ग के कोटे का पुननिर्धारण किया जाने, कंबाइंड केडर जारी करवाने, हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है।