गायत्री दिव्य ज्योति कलश यात्रा आज शाहपुरा में
शाहपुरा । गायत्री दिव्य कलश यात्रा 11 जनवरी से 20 जनवरी तक शाहपुरा में हो रही है जिसमें 7 दिन में 35 गांवो में हो चुकी है यह कलश यात्रा पूरे भारत मे 507 रथ कलश यात्रा कर रहे है और राजस्थान में 7 रथ घुम रहे है आज शाहपुरा में 8 वे दिन गायत्री दिव्य ज्योति कलश यात्रा डीजे के गायत्री माता के गाने पर नाचते हुए कलिंजरी गेट , सदर बाजार , त्रिमूर्ति चौराया , गाँधीपुरी होके खान्या के बालाजी मंदिर प्रांगण पहुची जहा बालाजी के दर्शन कर गायत्री माता की पूजा-आरती की व कलश पुजन किया व दीपक जलाये यह गायत्री दिव्य ज्योति कलश यात्रा शाहपुरा तहसील में 11 जनवरी से 20 जनवरी तक होगी जिसमें यह कलश यात्रा शाहपुरा में आज आठवें दिन थी।
इस आठवें दिन गायत्री दिव्य ज्योति कलश यात्रा में रामस्वरूप काबरा , श्याम लाल खटीक , हरि नारायण , दुर्गा लाल जोशी , अरविन्द कुमार , राजेन्द्र खटीक , अर्जुन चारण , महावीर लखारा , सुवा लाल सरोजना मैडम , लाड सुखवाल , शिवानी मैडम , मन्नू मैडम आदि उपस्थित रहे।