आमजन बूंद-बूंद को तरस रहा, क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा

आमजन बूंद-बूंद को तरस रहा, क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा
X

शक्करगढ़ बाकरा पंचायत के ऊरना गांव में चंबल योजना की पेयजल पाइप लाइन टूट गई है। इससे सड़क के दोनों तरफ पानी बह रहा है। राहगीरों को भी निकलने में परेशानी हो रही है। विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे।

सरकार जल संचयन करने के लिए रूफ टाप हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित अन्य तरह के कदम उठा रही है, मगर ब्लॉक स्तरीय अधिकारी इसे लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहे। जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना ने बताया कि हाल ही में विभाग के ठेकेदार ने सड़क किनारे और गांव के एक मोहल्ले में नई पाइप लाइन डाली लेकिन एक तिहाई गांव में पुरानी पाइप लाइन होने से आमजन को पानी नही मिल रहा हे कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि सड़क किनारे नई लाइन डाली गई जो भी गहरी नही डालने से आए दिन लीकेज हो रही हे जिससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा हे साथ ही ठेकेदार की मनमानी से आधे गांव में लाइन डालने के बाद सीसी नही की जा रही हे मोहल्ले की दो गलियों में लोग घरों से भी निकल नही पा रहे हैं पूर्व सरपंच राकेश खटीक ,अशोक मीना ,हेमराज जांगिड़ सहित ग्रामीणों ने विधायक गोपीचंद मीना को दूरभाष पर शिकायत की एवम गांव में नई पाइप लाइन डालने लीकेज पाइप लाइन को दुरस्त करने की मांग की

Next Story