गांव का पहला फौजी ट्रेनिंग बाद पहली बार लौटा अपने गांव ग्रामवासियों ने किया स्वागत सत्कार

गांव का पहला फौजी ट्रेनिंग बाद पहली बार लौटा अपने गांव ग्रामवासियों ने किया स्वागत सत्कार
X

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार ।गांव का पहला फौजी6 माह की ट्रेनिंग से पहली बार माताजी का खेड़ा अपने गांव व घर पहुंचा, फौजी रोहित धाकड़ पुत्र गोपाल धाकड़ माताजी का खेड़ा का एयर फोर्स अग्निवीर में चयन हुआ था। फौजी के गांव पहुंचने पर पूरे गांव में खुशी की लहर छा गई, ग्रामवासियों द्वारा फौजी गाजे बाजे के साथ घोड़ी से शोभायात्रा के साथ भव्य स्वागत पुष्प वर्षा व साफे बंधाकर किया।

शोभायात्रा में परिवार के साथ आशाराम धाकड़ पीटीआई ,मोहन जाट ,भैरू लाल गुर्जर, शंकर गुर्जर, विनोद, राजेश ,हीरालाल, विमल ,शांतिलाल, मोतीलाल व अन्य सभी मौजूद रहे तथा फौजी रोहित के उज्ज्वल भविष्य की ओर शुभकामनाएं दी।

Next Story