विधायक बैरवा ने फुलियां मण्डल के क्षैत्र वासियों को दी सौगात

X
By - मदन लाल वैष्णव |3 Feb 2025 6:17 PM IST
धनोप (राजेश शर्मा)। शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालाराम बैरवा के अथक प्रयासों द्वारा फुलिया कला मंडल के फुलियां कलां में पांच 5 हेड पंप, सणगारी पंचायत में चार 4 हेड पंप व धनोप ग्राम पंचायत में 3 हेड पंप स्वीकृत किए गए। सोमवार को धनोप गांव में वैष्णव समाज के बाघ में स्थित श्मशान घाट, कीरों की घाटी स्थित श्मशान घाट, माली खेड़ा सगस जी के स्थान पर हेड पंप स्वीकृत हुए जिन्हें बोरिंग मशीन द्वारा तीनों जगहों पर लगाया गया। इससे पहले एक हेड पंप राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धनोप के खेल मैदान में भी लगाया गया था। ग्राम वासियों ने विधायक बैरवा का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष उदयलाल सिरोठा सहित जन प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Next Story
