दो दिवसीय संस्था प्रधान वॉकपीठ का समापन

शाहपुरा पेसवानी । दो दिवसीय संस्था प्रधान वॉक पीठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मुंडेती ग्राम पंचायत लुलांस में आयोजित हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शंकर लाल गुर्जर पंचायत समिति सदस्य शाहपुरा कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकेश सुवालका का सरपंच लुलांस ज्योति जयसवाल पंचायत शिक्षा अधिकारी लुलांस शोभाराम जाट जाट महासभा महामंत्री नाहर सिंह कानावत सहकारी समिति अध्यक्ष लुलांस उपस्थित रहे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने वर्तमान परिवेश में शिक्षक की भूमिका को अति महत्वपूर्ण बताया एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों द्वारा क्या प्रयास किए जाने हैं इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य अतिथि शंकर लाल गुर्जर ने विद्यालय में शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना मेवाड़ जाट महासभा के अध्यक्ष शोभाराम जाट ने समाज में फैल रही कुरीतियों को शिक्षा के द्वारा दूर करने के लिए शिक्षक की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा मुंडेती विद्यालय में पढ़ रहे निर्धन बच्चों के सहयोग के लिए कहा वॉकपीठ अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि विभिन्न विषयों पर दी गई वार्ताओं के लिए सभी वार्ताकारो को सम्मानित किया वह वाकँपीठ के सफल संचालन के लिए विद्यालय प्रधानाध्यापक दिनेश जी त्रिपाठी व स्टाफ साथी संतोक दास वैष्णव नवल किशोर टेलर ओम प्रकाश रामकरण दुर्गा लाल धर्मेंद्र श्रवण राम प्रहलाद सभी का अभिवादन व्यक्त किया वाकँपीठ सचिव सच्चिदानंद टेलर ने बताया कि आगामी सत्र आरंभ वॉक पीठ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदारपुरा में आयोजित की जाएगी वॉकपीठ के सफल संचालन में कोषाध्यक्ष चंदा सुवालका सीताराम चौधरी नवरत्न मल बगड़िया नयन बुला संजय त्रिपाठी पंकज सोनगरा राजेश मीणा मृदुला गोठवाल सुनयना अपना सहयोग दिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भामाशाह शंकर गुर्जर शिवराज जाट शोभाराम जाट शिवराज जाट नाहर सिंह पवन जैन का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का मंच संचालन नवल टेलर ने किया