शाहपुरा क्षेत्र में मकान खुदाई में पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति मिली

शाहपुरा क्षेत्र में मकान खुदाई में पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति मिली
X

शाहपुरा-पेसवानी । शाहपुरा तहसील के बलान्ड में एक मकान की नीवं खुदाई के दौरान भगवान पार्श्वनाथ की विशाल प्रतिमा निकली है। इससे शाहपुरा के जैन समाज में छाई खुशी की लहर छा गयी है। गांव में भी मूर्ति के निकलने से ग्रामीण जमा हो गये है। सूचना पर शाहपुरा एसडीओ व तहसीलदार मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे है। प्रशासन मूर्ति का आंकलन करवा रहा है।

Next Story