प्रासिबा महाविद्यालय में जनकल्याणकारी योजनाएं एवं ग्रामीण विकास पर व्याख्यानों का आयोजन

प्रासिबा महाविद्यालय में जनकल्याणकारी योजनाएं एवं ग्रामीण विकास पर व्याख्यानों का आयोजन
X


शाहपुरा@(किशन वैष्णव )श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय शाहपुरा में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में राजस्थान राज्य महिला नीति की विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत प्राचार्य डॉ पुष्करराज मीणा की अध्यक्षता एवं श्री मनोज चैधरी,अधीक्षक,अंबेडकर छात्रावास,शाहपुरा एवं श्री लोकेश सुवालका,सरपंच, ग्राम लुलांस के मुख्य आतिथ्य में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण क्षेत्र में छात्राओं का स्वावलंबन विषय पर विभिन्न व्याख्यानों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में महिला प्रकोष्ठ संयोजक डॉ ऋचा अंगिरा ने विषय का परिचय एवं रूपरेखा पर प्रकाश डाला। प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता श्रीमान मनोज चैधरी जी ने सरकार की युवा एवं महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा, गरीब कल्याण संबंधी विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना ,राजश्री योजना ,उड़ान योजना,जननी सुरक्षा, पालनहार योजना,स्कूटी योजना एवं विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों एवं छात्रावासों में उपलब्ध सुविधाओं संबंधी जानकारी छात्राओं को प्रदान की, साथ ही इन योजनाओं की महत्ता बताकर छात्राओं को उसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।



द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता लोकेश सुवालका जी ने ग्राम पंचायत के संगठन एवं कार्यों पर प्रकाश डालते हुए इसकी ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका पर बात की,साथ ही ग्रामीण विकास में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की। इन्होंने व्यवहारिक उदाहरण देते हुए छात्राओं को गांव के चहुंमुखी विकास में आगे आने हेतु प्रेरित किया,साथ ही इन्होंने समाज में व्याप्त को कुप्रथाओं पर प्रहार करते हुए उनके समाधान के उपाय भी सुझाए। इसी सत्र में श्री तोरण सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के नेतृत्व, रोजगार के अवसर एवं राजनीतिक प्रक्रिया और राजनीतिक संस्थानों में महिलाओं की भागीदारी से ग्रामीण विकास के विषय में बात की।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. पुष्करराज मीणा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है, साथ ही इन्होंने सरकारी योजनाओं की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास में इनकी भूमिका भी स्पष्ट की एंव छात्राओं को जागरूक रहने एवं स्वयं से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रो. रामावतार मीणा, प्रो. मूलचंद खटीक, डॉ.अनिल कुमार श्रोत्रिय सहित महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं नियमित विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. ऋचा अंगिरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा मैंना कुमारी कीर एवं सलीना बानू ने किया।

Next Story