किशनगढ़ में बालिकाओं निशुल्क साइकिल वितरण

किशनगढ़ में बालिकाओं निशुल्क साइकिल वितरण
X

शक्करगढ़

क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में साइकिल वितरण एवम वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद एवम प्रधान कोशल किशोर शर्मा थे प्रशासक पिंकी देवी मीना के नेतृत्व ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया पूर्व जीएसएस अध्यक्ष नंदलाल मीणा ने बताया कि स्थानीय विधालय में वार्षिक उत्सव एवम निशुल्क साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया साथ बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम ने स्वागत किया पूर्व विधार्थी एवम उत्कृष्ट विधार्थियों सहित विधालय के भामाशाहो को सम्मानित किया गया साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के चार विकास कार्यों का विधायक एवम प्रधान ने फीता काटकर लोकार्पण किया सभी कार्य 22 लाख रूपए की लागत से हुए थे अतिथियों ने रामराज के मकान से हवाई की तरफ सीसी, शंभू मीना के मकान से महादेव के मकान तक सीसी चारभुजा के चौक में सीसी कार्य किशनगढ़ , चावंड माता के स्थान पर सीसी सुजानपुरा का लोकार्पण किया इस दौरान मंडल अध्यक्ष नंद भंवर सिंह , पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा , प्राचार्य धर्म चंद मीना ,बाकरा जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना ,पूर्व सरपंच राकेश खटीक , देवलाल गुर्जर , निजी सहायक सुरेश कुमार मीना ,बीडीओ फुल सिंह मीना मानसिंह मीना सहित विद्यालय स्टाफ मोजूद रहा

Next Story