बलाई समाज की आम सभा में कई महत्व परं फैसले लिए

धनोप।राजेश शर्मा
रविवार को धनोप माताजी बलाई समाज धर्मशाला में बलाई समाज की आम सभा रामधन बराला धानेश्वर कमेटी अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें कमेटी के नाम बैंक में खाता खुलवाना एवं बलाई समाज के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाना। दूसरा अन्य नाम से जैसे राजबलाई 101 सदस्य द्वितीय धर्मशाला निर्माण एवं विकास समिति और श्री धनोप माताजी यात्री निवास सालवी समाज द्वारा निर्माणाधीन की रसीदों को निरस्त किया गया। तीसरा जो भी निर्माण होगा कमेटी के अध्यक्ष गोवर्धन बलाई खामोर की अनुमति से ही होगा। जिसमें समाज के सभी पंच पटेल पधारे जे बीआर ग्रुप भीलवाड़ा के अध्यक्ष देवी लाल मेघवंशी एवं जे बी आर ग्रुप शाहपुरा के अध्यक्ष रामरतन मेघवंशी डाबला, धानेश्वर कमेटी के सचिव हंसराज पापडवाल भिमडा़स, सूत्रकार महासभा के महासचिव रामकिशन सुनारिया, सूत्रकार महासभा के महामंत्री रामदेव आसावरा, बाबा रामदेव समिति रुपाहेली अध्यक्ष कैलाश, सुवा, फतेहगढ़ मदन, बाबा रामदेव समिति पारा के अध्यक्ष महावीर मातासुलिया खवास, बाबा रामदेव समिति सरेरी अध्यक्ष बदरी लाल धुंवालिया, झरणा महादेव कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष देबी लाल एवं बालुराम भिमडियास, समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रेम गोरधा, मुल, धनोप माता धर्मशाला के महामंत्री शंकर राठवाल नया गांव, सचिव सुरेश आसण, प्रचार मंत्री बजरंग केरोट, घिसू मिपाल डाबला, पारा कमेटी सचिव नंदकिशोर पारा, किशन केकड़ी, प्रहलाद फूलफकर खामोर, शिवराज सारांश, श्री राम बलाई डाबला, ब्रह्म प्रतापपूरा, रामेश्वर डियास देवरी, जमना बल्दरखा, पुरण कासोरिया, महादेव जासोरिया, उगमा, राजू धनोप, रमेश, हीरा, रामस्वरूप, राधेश्याम तस्वारिया बांसा, रमेश उमेदपुरा आदि मौजूद रहे।