शिक्षक छात्र हित को ध्यान में रख पूर्ण मनोयोग से कार्य करें — लखारा

शिक्षक छात्र हित को ध्यान में रख पूर्ण मनोयोग से कार्य करें — लखारा
X

धनोप।राजेश शर्मा

रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाहपुरा की जिला बैठक उप शाखा फुलिया कला की मेजबानी में तोषनीवाल धर्मशाला धनोप माताजी में रखी गई l जिला बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा ने की l बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ l इसमें प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री महेंद्र लखारा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यनारायण सुथार, जिला संगठन मंत्री शिव चरण शर्मा अथिति रहे। जिला बैठक के प्रथम सत्र में 23 मार्च को होने वाली उप शाखा बैठक में प्रवासी कार्यकर्ताओं के नाम की घोषणा की गई एवं नव वर्ष व समरसता दिवस को प्रभावशाली तरीके से मनाने पर विचार विमर्श हुआ। इसके पश्चात उपशाखाओं से अध्यक्ष मंत्री एवं कार्यकर्ताओं ने एवं फुलिया कलां उप शाखाध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा ने शिक्षक समस्याओं के बारे में अवगत कराया। जिसमें शिक्षकों की समस्याओं में प्रमुख रूप से तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण जल्द होने, साक्षरता ब्लॉक कोऑर्डिनेटर की जल्द नियुक्ति होने, सभी शिक्षक संवर्गों की डीपीसी अति शीघ्र होने तथा एस एन ए एमडीएम का बजट सत्र के प्रारंभ में ही उपलब्ध करवाने को प्रमुखता से रखा। इस पर प्रदेश महामंत्री ने उपस्थित शिक्षकों शिक्षा और छात्रों के कार्य करते हुए बालकों को सुसंस्कारी बनाए तथा राष्ट्र हित में कार्य करने हेतु प्रेरित करें। साथ ही समस्या का निराकरण प्रदेश स्तर से अति शीघ्र किया जायेगा।

जिला बैठक में शाहपुरा उप शाखा अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, मंत्री राकेश सोनी, मुकेश कुमावत, नयन बूला, सीताराम चौधरी, पवन छीपा, सोनाली मालू , शांति धाबाई, शिवराज कुम्हार, मनीष दाधीच, कोटड़ी से दुर्गेश शर्मा, पुष्पेंद्र काबरा, रतन कुम्हार, सावित्री नामा बनेड़ा से भगवान सिंह, वेद प्रकाश, पिन्टु खारोल, फुलिया कलां से मंत्री आलोक प्रजापति, ओम प्रकाश चौधरी, सुनिल नागर, हंसराज जाट, आशीष रायका, महावीर जाट, दिनेश पारीक, जहाजपुर उपशाखा से अध्यक्ष मान सिंह मीणा, मंत्री कमल मीणा, राजेश मीणा, राजेश शर्मा सहित शाहपुरा जिले के कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Next Story