लाडपुरा में माली समाज ने महाशिवरात्रि पर निकली शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

लाडपुरा में माली समाज ने महाशिवरात्रि पर निकली शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु
X



लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में बुधवार को माली समाज द्वारा महाशिवरात्रि पर महादेव मंदिर मंदिर को सजाया गया। महाशिवरात्रि पर विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा निकाली वहीं समाज के मोडू माली ने बताया कि पुजारी शंकर महाराज द्वारा महादेवजी का दुग्धाभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया। समाज के कालू माली ने बताया कि महादेव मंदिर से शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ प्रारंभ की। कस्बे वासियों द्वारा महादेव का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया। जो महादेव मंदिर परिसर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से भ्रमण होते पुनः महादेव मंदिर पर शोभायात्रा पहुंचने पर समाज बंधुओं द्वारा आरति कर प्रसाद वितरण किया। शोभायात्रा में ग्रामवासीयो ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर माली समाज कार्यक्रम में सहित समाज के प्रबुद्धजन व युवा तथा महिलाएं उपस्थित रहे।

Next Story