महाशिवरात्रि पर नगर भ्रमण पर निकले महादेव

महाशिवरात्रि पर नगर भ्रमण पर निकले महादेव
X


शक्करगढ़

क्षेत्र के बाकरा गांव में गुरुवार को खड़कुवा महादेव महाशिवरात्रि पर बैवाण में विराजमान होकर भ्रमण के लिए निकले। एवं ग्रामीणों ने डीजे के साथ में भव्य शोभा यात्रा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ में निकाली शोभा यात्रा खदकुवा महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर मेंन रोड से होते हुए माली मोहल्ला बड़ी टंकी बस स्टैंड, गणेश जी का चबूतरा, माता मंदिर, तेली मोहल्ला, तेजाजी चोक कस्बे के इत्यादि गली मोहल्लों सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए खड़कुवा महादेव मंदिर पर पहुंची। इस दौरान नगर भ्रमण के लिए निकले महादेव की यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गाड़ी में शिव पार्वती की सुंदर झांकी सजाकर शाही सवारी व शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली। इस दौरान सर्व समाज की महिलाएं पुरुष एवं शिव भक्तों सहित ग्रामीण मौजूद रहे

Next Story