शाहपुरा में सांकेतिक बंद रहा

X
शाहपुरा सोमवार को जिला बचाओ संघर्ष समिति ने जिले की बहाली की मांग को लेकर चौथा ब्लैक डे मनाया। सुबह 8 से 10 बजे तक शाहपुरा में सांकेतिक बंद रहा।
संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा के नेतृत्व में महलों के चौक बालाजी छतरी से वाहन रैली निकाली गई। रैली सदर बाजार और त्रिमूर्ति चौराहे होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची। यहां उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
समिति के महासचिव कमलेश मुंडेतिया और संयोजक रामप्रसाद जाट ने चेतावनी दी कि अगर सरकार जल्द ही शाहपुरा को जिले का दर्जा नहीं देती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। सदस्य रामेश्वर लाल धाकड़ और उदय लाल बैरवा ने कहा कि अब तक सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि वार्ता के लिए नहीं आया है।
Next Story