शिव कॉलोनी में एक साल से कम वोल्टेज की समस्या ,किया प्रदर्शन

By - भारत हलचल |12 Jun 2025 11:45 PM IST
शाहपुरा नगर के नए बस स्टैंड के सामने स्थित शिव कॉलोनी में एक वर्ष से कम वोल्टेज की समस्या से निवासी परेशान हैं। आज कॉलोनी वासियों ने विद्युत विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
कॉलोनीवासी बंटी शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कम वोल्टेज की वजह से कूलर, पंखे, टीवी और एयर कंडीशनर जैसे उपकरण सही से काम नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि इस समस्या से अवगत कराने के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र कुमार मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया। मित्तल ने बताया कि 6 जून को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है। थाने के सामने नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है। सर्किट बनाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।
प्रदर्शन में भाजपा ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष मूल सिंह सौदा सहित कई कॉलोनी वासी मौजूद थे।
Next Story
