पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर आयोजित, ग्रामीणों की समस्या का मौके पर हुआ निस्तारण

शक्करगढ़ BHN
मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा टिटोड़ा जागीर और किशनगढ़ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर आयोजित हुआ जिसमे मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि किशोर कुमार शर्मा थे शिविर में ग्रामीणों की समस्या का मौके पर निस्तारण हुआ जिससे ग्रामीण खुश नजर आए। शिविर में ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए गए ग्रामीणों ने कंजर कॉलोनी चारागाह भूमि में हो रहे अतिक्रमण को हटाने , देवारायण सागर बांध की मरम्मत कराने ,अवेध शराब की दुकानें हटाने सहित कई ज्ञापन दिए गए ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार मीना ने बताया की पीएम आवास के 58 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए 10 नवीन जोबकार्ड बनाने सहित आवासीय भूमि के निशुल्क पट्टे दिए गए सीएचओ अनिता गुर्जर ने बताया की क्षय रोगियों को निशुल्क किट दिए गए शिविर में एसडीएम राजकेश मीना , तहसीलदार रवि कुमार मीना ,बीडीओ सीताराम मीना , सहायक अभियंता सुरेश कुमार मीना ,सह शिविर प्रभारी रामनारायण मीना ,
प्रशासक निशा वीरेंद्र मीना , धर्मचंद मीना ,उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा , जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना ,पूर्व सरपंच राकेश खटीक कनिष्ठ लिपिक कांता मीना , अमित जागेटिया मस्तराम मीना ,रामराज मीना सहित राजस्व विभाग के नामांतरण ,पत्थरगड़ी ,रास्ता प्रकरण ,सीमा ज्ञान शिविर में आंगनवाड़ी,शिक्षा विभाग,राशन विभाग, चिकित्सा व आयुर्वेदि विभाग, कृषि विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे