अनदेखी : शाहपुरा में जानलेवा चौराहा: स्पीड ब्रेकर न होने से डूंगरी चौराहे पर दुर्घटनाओं का खतरा

शाहपुरा (किशन वैष्णव) भीलवाड़ा मांडल होते हुए शाहपुरा जाने वाली मुख्य सड़क पर रात दिन आवागमन की बहुतायत है।और भीलवाड़ा बड़ामहुआ होते हुए ढिकोला रॉड पर भी बड़ी संख्या में भारी वाहनों का आवागमन काफी ज्यादा बढ़ गया है।दोनो रॉड के क्रॉसिंग डूंगरी चोराया पर होता है।जहाँ पर कोई स्पीड ब्रेकर नही है।दोनो ओर से आने वाले वाहन तेज गति से क्रॉस होते है।जिससे कई बार हादसे भी हुए है।लेकिन विभागीय लापरवाही से धान नहीं दिया गया।मनीष नायक ने बताया कि कही बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया।फिर भी स्पीड ब्रेकर न बनना विभाग व प्रशासन की बड़ी लापरवाही है।इस समस्या से कही सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी है लेकिन विभाग ओर प्रशाशन ने ध्यान नहीं दिया जिससे कई मासूमों को जाने भी दुर्घटना में गंवानी पड़ी है।भविष्य में पुनः कोई ऐसी घटना एवं हादसे से अनहोनी नहीं हो उसको रोकने के लिए जल्द स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की गई।
