त्रिशूल कावड़ यात्रा के भक्त सेन का किया सम्मान

त्रिशूल कावड़ यात्रा   के भक्त  सेन का किया सम्मान
X

भीलवाड़ा,हलचल श्रावण मास के पवित्र महीने में भोलेनाथ के भक्तगण अपने श्रद्धा और प्रेम से तरह-तरह की भक्ति द्वारा भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं भोलेनाथ के भक्त अश्विन सेन ने त्रिशूल कावड़ यात्रा पूर्ण करने पर सेन युवा एकता मंच के युवाओं द्वारा सम्मान किया गया, किया गया भावपूर्ण मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन ने बताया कि महाकाल भक्त अश्विन सेन ने कावड़ यात्रा चित्तौड़गढ़ किले के गोमुख से भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा तहसील तक 80 किलोमीटर की त्रिशूल कावड़ यात्रा पूर्ण करते हुए बनेड़ा के शिवालय - सिद्धेश्वर महादेव, कीचक महादेव, मठ के महादेव, बाई जी राज महादेव, जालरा महादेव पर जलाभिषेक किया। पंचमुखी बालाजी दरबार के दर्शन करते हुए अश्विन सेन का 108 रूद्राक्ष माला, पुष्प माला पहनाकर हर हर महादेव जयकारे के साथ सम्मान किया गयासेन युवा एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष विकास सेन पांसल, भाजपा कार्यकर्ता यशोवर्धन सेन, तुषार सेन, यश सेन, शिवराज सेन, महादेव सेन, सागर सेन, मुकेश सेन उपस्थित थे

Tags

Next Story