धागा काटने वाले चाकू से कातिलाना हमला श्रमिक घायल

X

भीलवाड़ा (संपत माली) अजमेर रोड स्थित कंचन फैक्ट्री के बाहर एक श्रमिक को एक अन्य फैक्ट्री के श्रमिक में किसी बात को लेकर चाकू से अंधाधुंध वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

कंचन फैक्ट्री का घायल शमिक फोटो संपत माली



उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाला अतुल राजपूत कंचन फैक्ट्री में काम करता है। आज रात में फैक्ट्री के बाहर जैसे पहुंचा शिवम फैक्ट्री के श्रमिक संदीप ने फैक्ट्री के बाहर रोका और उससे झगड़ा करने लग गया और फिर धागा काटने वाले चाकू से आधा दर्जन से ज्यादा वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद अतुल लहूलुहान हालत में काफी देर तक वहां पड़ा रहा, किसी ने उसके भाई कुलदीप को मोबाईल पर इसकी जानकारी दी तो वह मौके पर पहुंचा और उसे उपचार के लिए मांडल अस्पताल ले जाया गया ।जहां हालत गंभीर होने पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। अतुल का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है घटना की जानकारी मिलने पर नानकपुरा चौकी से दीवान विक्रांत सिंह मौकेपहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

Next Story