विधायक की जनसुनवाई,में अपार भीड़ उमड़ी

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) रविवार को जहाजपुर पंचायत समिति सभागार में आयोजित विधायक की जनसुनवाई में अपार भीड़ उमड़ी। जहाजपुर पंचायत समिति क्षेत्र के साथ-साथ कोटड़ी पंचायत समिति क्षेत्र के 34 गांवों से बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण पहुंचे।

कोटड़ी क्षेत्र से अधिक तादाद में गुर्जर समाज के लोगों का जनसुनवाई में शामिल होना क्षेत्रभर में चर्चा का विषय रहा। इसे आने वाले पंचायत चुनावों की आहट भी माना जा रहा है।

विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान पंचायत समिति प्रधान कौशल किशोर शर्मा ने कहा कि विधायक के विचारों, उनके विकास कार्यों और सभी गांवों के प्रति समान दृष्टिकोण से प्रभावित होकर कोटड़ी क्षेत्र का गुर्जर समाज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है।

Next Story