कोटडी में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा का हुआ अनावरण, शिक्षा और समानता का लिया संकल्प

X

कोटड़ी (हलचल)। सोमवार को कोटड़ी क्षेत्र के सवाईपुर रोड भगवानपुरा बायपास चौराहे पर माली समाज विकास संस्था के तत्वाधान में समाज सुधारक और शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने फुले के आदर्शों पर चलने और समाज में शिक्षा व समानता की अलख जगाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत पंडित विष्णु द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में कोटड़ी पंचायत समिति प्रधान शामिल हुए, वहीं विशिष्ट अतिथि गोपाल श्रीवाल, बंसी मोरी, कन्हैयालाल और दुर्गालाल माली मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओंकार गुलगांवा ने की।





माली सैनी विकास संस्थान प्रदेश महासचिव सम्पत माली ने कहा कि महात्मा फुले ने सदैव शिक्षा को समाज की प्रगति का प्रथम साधन माना। उन्होंने न केवल देश का पहला बालिका विद्यालय खोला बल्कि सत्यशोधक समाज की स्थापना कर पिछड़ों, दलितों और वंचित वर्गों को एक नई दिशा दी। उन्होंने ब्राह्मणवाद और कुप्रथाओं को चुनौती देते हुए सामाजिक क्रांति की नींव रखी।



ऑल इंडिया माली सैनी समाज के जिला अध्यक्ष योगेश गहलोत और राजकुमार गोयल ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि फुले के विचार आज भी समाज के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे। उन्होंने शिक्षा, समानता और सामाजिक जागरण के जिस मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी, वह हर पीढ़ी के लिए पथप्रदर्शक है।

इस मौके पर संस्थान के संरक्षक शंकरलाल, जगदीश जजावरा, छीतर लावड़ा, भेरू सौंपरिया और श्रीराम सैनी ने भी अपने विचार साझा किए और अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मीचंद जीनगर, पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र सिंह यादव, कोटड़ी SHO महावीर प्रसाद मीणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उनके कर कमलों से प्रतिमा का अनावरण हुआ और महात्मा ज्योतिबा फुले को नमन किया गया।

प्रतिमा अनावरण के साथ ही पूरा क्षेत्र “शिक्षा ही सबसे बड़ा धर्म है” और “समानता से ही समाज प्रगति करेगा” जैसे नारों से गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह ने फुले के बताए मार्ग पर चलकर समाज में जागरूकता, शिक्षा और सद्भावना को बढ़ाने का संकल्प लिया।


Next Story