श्री परशुराम मूर्ति स्थापना को लेकर धनोप माताजी व गांव के समाज बंधुओं को दिया निमंत्रण

श्री परशुराम मूर्ति स्थापना को लेकर धनोप माताजी व गांव के समाज बंधुओं को दिया निमंत्रण
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा।

श्री परशुराम जी सर्किल और मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम रविवार 5 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को शाहपुरा से समाज बंधु निमंत्रण देने के लिए धनोप माता पहुंचे। जहां समाज बंधुओ को दुपट्टा पहनाकर निमंत्रण दिया गया दिया गया। साथ ही चर्चा करते हुए बताया कि इस सामाजिक कार्यक्रम को तन, मन, धन का सहयोग प्रदान कर हमें ऐतिहासिक बनाना है। साथियों हमें अपने ब्राह्मण समाज की एकता और अखंडता का परिचय देना है। इसके लिए 5 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे महलों की चौक से कॉलेज ग्राउंड के सामने परशुराम सर्किल तक भव्य शोभा यात्रा कार्यक्रम होगा। जिसमें पुरुष सफेद वस्त्र कुर्ता पजामा या धोती कुर्ता, साफा या पगड़ी तथा महिलाएं चुनडी की साड़ी पहनकर सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेना है। इस दौरान नवल पंडा, विशाल पंडा, लक्की पंडा, कालु पंडा, सर्वेश्वर कौशिक, पप्पू पंचोली, आदित्य शर्मा, गौतम शर्मा, जगदीश शर्मा, गजेंद्र पंडा, अंकुर ओझा, अभय परीक, अंकित शर्मा, रिंकू रवि दत्त आदि मौजूद रहे।

Next Story