रेफरी डेमोशन कार्यक्रम

रेफरी डेमोशन कार्यक्रम
X


भीलवाड़ा हलचल। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और अर्पण सेवा संस्थाओं के तत्वावधान में संचालित आंगनबाड़ी नंदघर सरदारनगर ब्लॉक नीड़ा पर पोषण माह के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं और माताओं ने सक्रिय भाग लिया। अर्पण सेवा संस्थान की क्लस्टर सुपरवाइजर ललिता माली ने संतुलित आहार और पोषण युक्त भोजन से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य स्तर सुधारने के महत्व पर जानकारी दी। इसके साथ ही गोपधार्मिक रसम व अनुष्ठान का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में क्लस्टर सुपरवाइजर ललिता माली, कार्यकर्ता कमला जोशी, रतन व्यास, मंजु देवी, डॉ. नीला कुमावत और सभी ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।


Tags

Next Story