ग्राम पंचायत कनेछनखुर्द में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित

भीलवाडा । सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत ग्रामीण सेवा शिविर कैंप का शनिवार को ग्राम पंचायत कनेछन खुर्द, तहसील फूलियाकलां में आयोजन किया गया। जिसमे आम-जन द्वारा काफी उत्साह से भाग लिया। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश व तहसीलदार रामदेव धाकड, फूलियाकलां के दिशा-निर्देशन में 14 विभागों ने आमजन का कार्य सम्पादित किया और मौके पर ही आमजन को राहत पहुचाई।

शिविर में राजस्व विभाग ने 35 नामांतरकरणों, 36 राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण, 03 बंटवारे एवं 17 फार्मा रजिस्ट्री का कार्य किया। इसी प्रकार 02 जन्म प्रमाण पत्र जारी किये गये। कृषि विभाग द्वारा 25 कृषको को गिरदावरी एप्प डाउनलोड कराया गया, 29 कृषकों को मिनिकिट से लाभान्वित किया गया एवं 42 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी वितरित की गई। ऊर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली योजना के तहत 15 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा व्यक्तिगत शौचालय के 05 आवेदन प्राप्त किये गये, 05 नये जोब कार्ड जारी किये गये। चिकित्सा विभाग द्वारा 110 मरीजों की जांच, परामर्श एवं दवा वितरण किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा 70 ग्रामीण जन को परामर्श, 53 को चिकित्सा एवं 17 को काढा वितरण किया गया।

पशुपालन विभाग द्वारा 26 पशुपालकों को लाभान्वित किया एवं 30 पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा पॉलिसी वितरित की। समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 संयुक्त सहायता उपकरण दिये गये, 05 पालनहार नवीनीकरण किया गया साथ ही 20 आमजनों का पेंशन सत्यापन किया गया। आयोजना विभाग द्वारा पीएमजेजेबीवाई योजना में 02, पीएमएसबीवाई योजना में 06 आमजन का खाता खोला गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 155 ग्राम जन को विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।

इस प्रकार विभिन्न विभागों द्वारा उन से संबंधित योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। राजस्व विभाग की ओर से भू0अ0नि0 मुकेश श्रोत्रिय, सहायक प्रशासनिक अधिकारी सत्य प्रकाश गौड, व0सहा0 राकेश कुमार, पटवारी रामेश्वर प्रसाद जाट, दशरथ चौधरी, मनोज मीणा एवं नेहा पारीक उपस्थित रहे।

Next Story