सांसद, विधायक जिलाध्यक्ष व एएसपी ने धनोप माता के दर्शन किए

सांसद, विधायक जिलाध्यक्ष व एएसपी ने धनोप माता के दर्शन किए
X

फूलियाकलां राजेश शर्मा।

आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माता के चल रहे शारदीय नवरात्रा में रविवार को भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, शाहपुरा-बनेडा़ विधायक लालाराम बैरवा, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, भीलवाड़ा एडिशनल एसपी राजेश आर्य ने धनोप माता के दर्शन किए। दर्शन करने के बाद भाजपा फुलिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अभिषेक कलाल, धनोप सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वैष्णव, रामनिवास प्रजापत सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं धनोप के पूर्व सरपंच पुष्पा देवी सत्यदेव पाराशर परिवार द्वारा धनोप मातेश्वरी की प्रसादी का आयोजन धनोप गांव में पाराशर वाटिका में रखा गया जहां सांसद अग्रवाल, आदि का धनोप निवासी पंडित राधेश्याम जोशी ने वाटिका के प्रवेश द्वार पर सभी के तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

। इस कार्यक्रम में सांसद के पीए लंकेश पाराशर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Next Story