ईटमारिया से धनोप माताजी तक हिंदू जागरण मंच की पैदल यात्रा

ईटमारिया से धनोप माताजी तक हिंदू जागरण मंच की पैदल यात्रा
X



ईटमारिया हलचल। शारदीय नवरात्र महोत्सव के अवसर पर हिंदू जागरण मंच की ओर से ग्राम पंचायत ईटमारिया से शक्तिपीठ धनोप माताजी तक पैदल शोभायात्रा निकाली गई। मंच के संयोजक शिवराज गाडरी ने बताया कि आस्था के प्रतीक धनोप माताजी मंदिर तक जयकारों के साथ यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में खुशहाली एवं सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

यात्रा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व महिला शक्ति शामिल रही। कार्यक्रम में वार्ड पंच सोनू गाडरी, कालू जी गाडरी, रामलाल गाडरी, घनश्याम गाडरी, देवराज, रघुवीर शर्मा, अनिल शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story