कहार समाज ने कालका माता का नेजा निकाला

X

शाहपुरा। मंगलवार को नवरात्रपूर्ण होने पर नया बाजार स्थित कालका माता मंदिर से कहर समाज ने कालिका माता का नेजा निकाला गया। परंपरागत तरीके से निकाले नेजे निज मंदिर से चमना बावड़ी रोड होते हुए पिवणिया तालाब पहुंचा,जहां पर पाती का विर्सजन किया गया। इस मौके पर काफी तादाद में देवी भक्त मौजूद थे। पूजा-अर्चना के बाद अगले वर्ष बारिश की संभावना के बारे में घोषणाएं की गई। जो ढोल-नगाड़ों के साथ गाजे बाजे के साथ कालिका माता मंदिर से पिवनिया तालाब पर पाती का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर कहार समाज के पंच पटेल वह भक्तजनों की अगुवाई में मौजूद थे।

Next Story