तस्वारियाखुर्द में माता जी के नेजा की शोभायात्रा निकाली

बनेड़ा ओपी शर्मा ग्राम पंचायत ईटमारिया के तस्वारियाखुर्द गांव में बुधवार को माता जी के नेजा की शोभायात्रा निकाली गई.
शोभायात्रा माताजी के मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गो से गुजरती हुई तेजाजी महाराज के तालाब तक पहुंची जहां भक्तों ने ज्वारों के कलश लेकर भाग लिया शोभायात्रा तेजाजी महाराज के तालाब पर पहुंचने के बाद ज्वारों का विसर्जन किया गया इस अवसर पर पुजारी जी ने बताया कि यह नेजा शोभायात्रा देवी की कृपा और श्रद्धालुओ की आस्था का प्रतीक। है। भोपा जी ने धार्मिक अनुष्ठान संपत्र कराकर वर्षभर अच्छे मौसम और समृद्धि की भविष्यवाणी की वही क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों इंद्रगढ़ माता लालघाट माता बिजासन माता जोगणिया माता चामुंडा माता खेड़ा खूंट माता भैरू बाबा और बालाजी महाराज मंदिर में भी नवरात्र की पूर्णिहुति पर विशेष पूजा और अनुष्ठान हुए बधुवार सुबह सौ पांच बजे के बाद प्रसाद का वितरण किया गया देव सेना अध्यक्ष कैलाश चन्द्र गाडरी ने बताया कि देवी भक्तों ने बड़ी संख्या में इस धार्मिक आयोजन में भाग लिया इस दौरान ग्रामवासियों गण मौजूद थे
