चादर चढ़ाने के साथ ही उर्स शुरू

X
By - bhilwara halchal |5 Oct 2025 8:03 PM IST
बनेड़ा (ओमप्रकाश शर्मा) - पंचायत समिति क्षेत्र के लाम्बियाखुर्द गांव स्थित हजरत गैब शाह का 31वां सालाना उर्स 5 रविवार को चादर चढ़ाने के साथ ही शुरू हुआ।
लाम्बियाखुर्द ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित हजरत गैब शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे के सालाना उर्स के मौके पर 5 अक्टूबर को बाद नमाज जौहर अकबरपुरा गांव से बेडबाजो के साथ चादर शरीफ का जुलूस शुरू हुआ । जो कि मुख्य मार्ग से होते हुए शाम को बाबा के आस्ताने पर पहुंचा। जहां पर दरगाह कमेटी के मेंम्बरो और जायरिनो द्वारा बाबा की खिदमत मे चादर पेश करने के साथ ही अकिदत के फुल पेश करके वतन की खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मागी।
Next Story
