खेत में चारा काटने की बात पर दो पक्षों में भिड़ंत, धारदार हथियारों से हमला, एक गंभीर घायल

रायला (लकी शर्मा)। रायला क्षेत्र के सटीक गांव सादास में खेतों में चारा काटने को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान कुछ युवाओं ने परमेश्वर शर्मा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को रेफर किया, मौके पर मची अफरा-तफरी

घटना के बाद परिजनों ने घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।झगड़े के दौरान बीचबचाव करने पहुंची एक बालिका के साथ भी मारपीट की गई , जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

पीड़ित पक्ष के आरोप

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि शंकर गुर्जर, कैलाश, अमरचंद और घिसी देवी ने मिलकर परमेश्वर शर्मा पर धारदार हथियारों से हमला किया। वहीं बालिका ने बताया कि बीचबचाव करने गई तो बबलू गुर्जर ने उसके साथ मारपीट की ।

पुलिस जांच में जुटी

घटना बनेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सादास की बताई जा रही है।थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक पक्ष की लिखित रिपोर्ट प्राप्त हुई है , जिस पर अनुसंधान प्रारंभ किया जाएगा।


Next Story